51 लीटर दूध से हुआ शिवरुद्राभिषेक, “ॐ नमः शिवाय” की गूंज से शिवमय हुआ श्री दुर्गेश्वर शिवालय
खंडवा: किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में स्थापित दुर्गेश्वर शिव मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व पं. सुधाकर चौरे दादा के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया।
समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर पं. प्रमोद शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिवलिंग का पंचामृत स्नान एवं 51 लीटर दूध से रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। हवन-यज्ञ के दौरान “ॐ नमः शिवाय” की गूंज से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो गया। तत्पश्चात पूर्णाहुति के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
मंदिर में भगवान महादेव स्वरूप विशाल पाषाण शिवलिंग का दोपहर में भांग-धतूरे से भव्य श्रृंगार किया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की देर रात तक भीड़ लगी रही।
फरीहाली खिचड़ी प्रसादी का वितरण दोपहर से देर शाम तक किया गया।
रुद्राभिषेक के दौरान मुख्य यजमान के रूप में दुष्यंत राठौर, निर्मल मंगवानी, कमलेश राठौर, देवेंद्र खाडायेते परिवार शामिल हुए।
इस अवसर पर नीलम मेहरा, ज्योति मंगवानी, उमा सिंह, दीपक तांबट, नेहा मंगवानी, आरती चितोडे, जया खांडेल, मीरा लाड़, मधुरी लाड़, धानी चावड़ा, रंजीता चौहान, नीनू, शिवी लाड़, डिंपी मेहरा, डग्गु लाड़, खुशी नीरज, सुमित, शिवांशु राठौर, अथर्व महेंद्र चौहान आदि दुर्गाधाम महिला मंडल की मातृशक्ति और बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।