बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द चेक डेम में उस समय हड़कंप मच गया जब जलकुंभी के घने जाल में एक युवक फंस गया। युवक की पहचान हरीश श्रीवास, निवासी चिंगराजपारा, थाना सरकंडा के रूप में हुई है।
बड़ी मशक्कत के बाद टीम को मिली सफलता
इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और तोरवा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत और सावधानी से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। जलकुंभी के घने जाल ने बचाव कार्य को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था। राहत की बात यह है कि, युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर ही युवक की स्वास्थ्य जांच कर उसे सुरक्षित घर भेज दिया गया। अगर समय पर रेस्क्यू नहीं किया जाता, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।