शहर में नल खुलते ही रोज सुबह आधे घंटे तक बिजली गुल रहेगी। 1 मई से 15 जून तक यह सिलसिला जलसंकट प्रभावित क्षेत्रों में जारी रहेगा। निगम आयुक्त विश्वदीप ने पावर कंपनी से सुबह-शाम रोज आधा-आधा घंटा बिजली बंद करने की सिफारिश की। इस संबंध में उन्होंने पावर कंपनी के अधीक्षण अभियंता को चिट्ठी लिखी। वहीं शहर के आफिसर्स कालोनी और वीआईपी एरिया को बिजली बंद से मुक्त रखा गया है।
पेयजल संकट से निबटने निगम आयुक्त विश्वदीप ने पावर कंपनी से सुबह-शाम रोज आधा-आधा घंटा बिजली बंद करने की सिफारिश की थी। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में पेयजल की आवश्यकता में वृद्धि होने के कारण नागरिकों द्वारा टुल्लू पंप का उपयोग कर पेयजल की जरूरत पूरी की जाती है, इस वजह से अंतिम छोर में बसे घरों तक पर्याप्त प्रेशर के साथ पानी नहीं पहुंच पा रहा। सभी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने जल प्रदाय की समय अवधि प्रातः 6:15 से 6:45 और शाम 6.15 से 6: 45 तक विद्युत सप्लाई बंद रखना उचित होगा।
सुबह के समय रहेगी विद्युत कटौती
रायपुर सर्किल 1 के अधीक्षण अभियंता महावीर विश्वकर्मा ने बताया कि, 1 मई से 15 जून तक जलप्रदाय के समय निगम आयुक्त की अनुशंसा पर जलसंकट प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 6.15 से 6.45 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। शाम के समय जलप्रदाय के दौरान विद्युत आपूर्ति यथावत रहेगी।
इन इलाकों में रहेगा पावर सप्लाई बंद
मोचीपारा, सूर्या नगर, डबरापारा, बुनियाद नगर भनपुरी, विजयनगर, सतनामी पारा, बंधवा तालाब पार, केबिनपारा, रामेश्वरनगर, दीनदयाल नगर, आकाश गैस गोडाउन का क्षेत्र, संत कबीर दास वार्ड, यतियतन लाल वार्ड, बंजारी माता वार्ड, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड, नगर पट्टी शिवानंद नगर, वीर शिवाजी वार्ड, ठक्कर बापा वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, शंकरनगर वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड, ब्राम्हणपारा वार्ड, डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड, आदर्श नगर, महेश कालोनी, पुराना श्रीनगर क्षेत्र, दीक्षा नगर, तुलसीनगर, पावर्ती नगर, प्रेमनगर गुढ़ियारी, शिवानंद नगर सेक्टर 3 व 4, अशोक नगर, उपरवारा, हनुमान नगर, दुर्गा नगर, गंगा नगर, न्यू शांतिनगर, खम्हारडीह, श्याम नगर, सिविल लाइन जय काली चौक बलदाई गली, धोबीपारा सामुदायिक भवन, पंचफ्थ पारा चौक, सारथी चौक, मठपारा, कुम्हारपारा, आदर्श नगर के पास, मठपारा में बजरंग चौक, ढीमर पारा, गभरापारा, झुमुकलाल महोबिया स्कूल के पास, हनुमान नगर चंद्रशेखर नगर, करण नगर, पीएसटी सिटी नगर, जोन 5 भक्त कर्मा माता वार्ड, वामनराव लाखे वार्ड, डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड, शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड, शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड, रामकृष्ण परमहंस वार्ड, माधवराव सप्रे वार्ड, कुशाभाऊ वार्ड, रामकृष्ण परमहंस वार्ड, माधवराव सप्रे वार्ड, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, श्रीराम नगर, शिवनगर का पूरा क्षेत्र, संतोषी नगर क्षेत्र, मठपुरैना क्षेत्र, संजय नगर, महंत तालाब इलाका, ज्योति नगर, आम बगीचा क्षेत्र, गोपाल नगर गली नंबर 1,2, गोकुल नगर गली नंबर 5, खपरा भट्टी, भीमनगर, संकल्प वाटिका क्षेत्र, बगीचा क्षेत्र, छोटा अशोक नगर, बड़ा अशोक नगर, विकास नगर, सांईनाथ कालोनी, छोटा भवानी नगर, सत्यम विहार कालोनी क्षेत्र में गली नंबर 1 से 5 तक, यादव शिवाजी नगर, द्वारिका विहार, दया नगर, दुबे कालोनी, कांपा बस्ती, ब्रम्हदेव नगर, सूरज नगर शामिल है।