जंगल में शरारत : हाथियों की मस्ती ने बनाया पानी टंकी को वाटरपार्क, देखें ये मजेदार VIDEO

Spread the love

अमित गुप्ता – रायगढ़। रायगढ़ जिले से सटी गोमर्डा अभ्यारण्य की वादियों में एक बार फिर हाथियों की शरारतों भरा वीडियो सामने आया है। बरमकेला रेंज की 1004 आरएफ क्षेत्र स्थित पानी टंकी पर करीब 28 हाथियों का दल एक साथ पानी पीते और मस्ती करते हुए देखा गया। 

 

हाथियों की छोटी-मोटी मटरगश्ती 

वीडियो में कुछ हाथी सूंड से एक-दूसरे को हल्के धक्के देते नजर आए तो वहीं छोटे बेबी ऐलीफेंट्स भी आपस में भिड़ते हुए खूब खेलते दिखे। पानी को लेकर उनके बीच छोटी-मोटी नोकझोंक भी देखने को मिली, जो जंगल की गर्मियों में जीवन की उमंग और सहजता को दर्शाता है। हर शाम यह हाथियों का झुंड इसी पानी टंकी पर पहुंच रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ जंगल के जंगली जानवर जलस्रोतों की ओर रुख कर रहे हैं। वन विभाग की टीम सतर्कता से इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है, ताकि हाथियों की इंसानी बस्तियों में एंट्री न हो और मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *