रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। तीन लड़कों ने युवक के घर में घुसकर पेट और सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस ने चाकूबाजों का जुलूस निकाला है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल के मुताबिक, शीतल तिवारी ने थाने में बताया कि उसके दो बेटे आयुष तिवारी और प्रत्यूष तिवारी है। 8 मई की दोपहर करीब 2 बजे परिवार घर पर था। इस दौरान भुवन, पंकज और गोल्डी नाम के युवक घर के भीतर घुसे। आरोपी घर के अंदर घुसते ही प्रत्युष के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए। उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया।
सीने और पेट में मारा चाकू
आरोपियों ने प्रत्युष के सीने और पेट में 3 से 4 बार वार किया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने हाफ मर्डर के तहत केस दर्ज किया है।
इसके साथ ही वारदात में शामिल भुवन हरपाल और पंकज कोहड़े निवासी टिकरापारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चाकूबाजों का जुलूस भी निकाला है।