छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का तीन दिन तक आखिरी स्टेशन मेरठ ही होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर ये फैसला लिया गया। हालांकि दोनों देश के बीच सीजफायर का फैसला लिया गया है।
सीजफायर फैसले के पहले मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते रेल बोर्ड ने पंजाब राज्य में जाने वाली कुल 28 ट्रेनों को बीच रास्ते में बंद किया है। साथ ही कई स्टेशन में ट्रेनों की चेकिंग भी हुई।
सीजफायर से पहले छत्तीसगढ़ में सतर्कता के चलते कुछ बड़े फैसले
- भारतीय रेलवे ने देशभर के स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाई।
- बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन समेत जोन में RPF अलर्ट मोड पर।
- रायपुर में भी ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया।
- डॉग स्क्वायड की मदद से जांच अभियान भी तेज़ी से चलाया गया।
- इसके साथ ही पुलिस विभाग भी हाई अलर्ट पर है। पुलिसकर्मियों को सिर्फ इमरजेंसी में ही छुट्टी देने का आदेश जारी हुआ।
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन पोस्टपोन कर दिया है।