मोहला – छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ, चौकी जिले के गोटाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पलांदुर निवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण पर जंगली सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। मृतक अपने गांव से साइकिल मे समीपस्थ ग्राम किसी काम को लेकर निकला था कि गांव से बाहर तालाब से मौत बनकर दौड़ लगाते हुए जंगली सूअर ने साइकिल सवार बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ग्रामीण व परिजनों ने सामुदायिक अस्पताल मोहला पहुंचाया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति होने पर मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष का एक और चिंताजनक उदाहरण बनकर सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक गोवर्धन नागवंशी, उम्र 72 वर्ष, पिता स्वर्गीय दशरुराम निवासी पलांदुर, रविवार की सुबह करीब 11 बजे के लगभग अपनी साइकिल से ककईपार जा रहा था। रास्ते में सड़क से सटे तालाब में पहले से मौजूद एक जंगली सुअर ने बुजुर्ग को देखते ही अचानक हमला कर दिया। सुअर के इस घातक हमले से गोवर्धन नागवंशी बुरी तरह से घायल हो गया। उसके पेट से अतड़ी बाहर आ गया,पीठ में बड़ा गड्ढा,जांघ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं थी। हमले की आहट सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे गंगाराम और कैलाश नामक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह गोवर्धन को जंगली सूअर से बचाया। तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसके माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
एक हफ्ते में तीसरा हमला
बताया गया कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले मे जंगली सुअर के हमले की यह तीसरी घटना है। ग्रामीणो का अभी गर्मी के इस मौसम में तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य जोरों पर है, और लोग सुबह 3 बजे से ही जंगलों की ओर निकल रहे हैं। ऐसे समय में जंगली जानवरों से मुठभेड़ की आशंका लगातार बढ़ रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य सूर्योदय के बाद ही करें जंगल पहाड़ी मे समूह में जाएं, जिससे वन्य जीवों के हमलों को रोका जा सके।
तैयार किया जा रहा है मुआवजा का प्रकरण
इस दुखद घटना पर वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि गोवर्धन नागवंशी की मौत वन्य प्राणी हमले के कारण हुई है, और विभाग की टीम ने अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तात्कालिक सहायता राशि सोमवार को प्रदान की जाएगी। शासन के नियमानुसार, वन्य प्राणी हमले में जनहानि होने पर 6 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाती है, जिसमें शेष 5 लाख 75 हजार रुपये की प्रक्रिया जल्द पूरी कर राशि प्रदान की जाएगी।