राजपूत क्षत्रिय समाज कुम्हारी इकाई द्वारा करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुख देव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान में हत्या को लेकर भारी रोष व्यक्त किया गया। समाज के लोगों ने कपड़ा मार्केट में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस दौरान राजपूत समाज के सदस्यों ने बताया कि राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या कर दी गई है। इसके विरोध में समाज के सदस्य एकत्रित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान करणी सेना के सदस्यों के साथ हिंदू युवा मंच भी शामिल हुआ। अपराधियों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए दुर्ग कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। कार्रवाई नहीं होने पर करणी सेना और समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
श्रद्धांजलि सभा में वीर कुंवर सिंह, वीरू सिंह, राजेश सिंह, अशोक सिंह, विवेक सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह सूर्यवंशी, रूद्र सिंह आदि उपस्थित थे।