रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज से IIM कैम्पस में आयोजित होगा। इस दौरान देश के कई प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। साथ ही परिवर्तनकारी नेतृत्व, दूरदर्शी शासन,संस्कृति, सुशासन व राष्ट्र निर्माण पर चर्चा होगी।
चिंतन शिविर 2.0 में सुशासन से निर्वाचन तक, समावेशी डिजिटल व्यवस्था पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। शिविर में सभी मंत्री अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में किए गए काम और अनुभवों को बताएंगे। इसके अलावा मंत्री सेवा, संकल्प और सीख पर चर्चा करेंगे।
पीसीसी चीफ ने कसा तंज
चिंतन शिविर को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसा है। बैज ने कहा- साय सरकार के मंत्रियों की पाठशाला लगनी भी चाहिए। इनसे सरकार नहीं संभाल रही है, जनता के लिए ये कुछ नहीं कर पा रहे है। प्रदेश हालकान है, सरकार सिर्फ लूट मचा रही है। तो चिंतन मंथन होना चाहिए। पर ये चिंतन शिविर नहीं है, ये पर्यटन है अब सरकार ने 1.5 साल लूट लिया है अब शिविर के बहाने पर्यटन कर ले सरकार।