भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का उद्घाटन, 12 दिसम्बर 2023 को उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री सहीराम जाखड़ के मुख्य आतिथ्य में, महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग से सहायक प्रबंधक श्री अभिजीत भौमिक तथा श्री प्रभंजय चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पहले दिन 12 दिसम्बर को कर्नाटक शास्त्रीय गायन एवं सुगम गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के लिए श्री जयमोहन, श्रीमती स्मिता नायर तथा श्री आर राजेश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संध्याकाल, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एकल नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी एवं कुचीपुड़ी नृत्य की प्रतियोगिता रखी गई थी। संध्याकाल के इस नृत्य प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में श्रीमती रानी रीना, सुश्री इप्शिता दास एवं सुश्री अन्नपूर्णा स्वामीनाथन उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के साथ साथ संयंत्र के अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
यह आयोजन 12 से 16 दिसम्बर 2023 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर में किया जा रहा है। संगीत प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से लगभग 2:00 बजे तक तथा नृत्य प्रतियोगिता शाम 04:30 बजे से शुरु हुई। प्रतियोगिता को 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष, दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में बीएसपी कार्मिकों के परिवार के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के परिवार जन भी शामिल हैं।