रायपुर में कार से बुजुर्ग को कुचलने का VIDEO:टक्कर के बाद 4KM तक घसीटा, शरीर पर चोट के निशान, सड़क पर बहता रहा खून

Spread the love

रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। बुजुर्ग को करीब 4 किलोमीटर तक घसीट रहा, जिससे 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। हादसे के बाद रायपुर-बलौदाबाजार सड़क पर लंबी दूरी तक खून बिखरा दिख रहा है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रमेशरू राम साहू (65) है, जो सारागांव में नाश्ता का ठेला लगाता था। ड्राइवर ने बेरहमी से टक्कर मारी है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, घटना 19 जून के रात करीब साढ़े 8 बजे की है। रमेशरू राम साहू दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रमेशरू साहू कार के निचले हिस्से में बरी तरह फंस गए। वहीं ठेला क्षतिग्रस्त होकर दूर फेंका गया।

आरोपी ने एक्सीडेंट के बाद अपनी गाड़ी नहीं रोकी। उसने रमेशरू को करीब 4 किलोमीटर तक घसीट दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई। रास्तेभर बुजुर्ग का खून बहता रहा और सड़क पर बिखर गया। आगे जाकर कार पेड़ से टकरा गई और रुक गई।

55 साल का सतबीर चला रहा था कार

खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कार 55 साल का सतबीर सिंग चांवला चला रहा था। सतबीर शराब के नशे में था या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *