बांग्लादेश बॉर्डर से सोने की तस्करी: दो सराफा कारोबारियों की 3.76 करोड़ की संपत्ति अटैच

Spread the love

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो सराफा कारोबारियों की लगभग 3.76 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है। आरोप है कि यह सिंडिकेट बांग्लादेश बॉर्डर से सोने की तस्करी कर भारत के विभिन्न राज्यों, खासकर छत्तीसगढ़ और उसके पड़ोसी राज्यों के बाजारों में खपाता था।

सूत्रों के अनुसार, इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और पुरुषोत्तम कावले नामक सराफा कारोबारियों की संपत्ति को अटैच किया गया है। ये दोनों कारोबारी राज्य में लंबे समय से सराफा व्यवसाय की आड़ में यह अवैध कारोबार चला रहे थे।

चार साल पहले DRI ने की थी कार्रवाई

चार वर्ष पूर्व राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इस सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। मुखबिर की सूचना पर एयरपोर्ट पर एक तस्कर की तलाशी ली गई थी। शुरू में जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन जब अधिकारियों ने उसकी जैकेट की पिछली परत की जांच की, तो उसमें प्लास्टिक में लिपटा हुआ लगभग 13 किलो सोना बरामद हुआ।

इस बड़ी जब्ती के बाद, DRI ने रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी कर तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई थी।

ED ने अटैच की 3.76 करोड़ की संपत्ति

DRI की जांच के आधार पर ED ने भी इस तस्करी नेटवर्क की वित्तीय लेन-देन की जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि सोने की तस्करी से अर्जित काले धन को व्यापार और संपत्ति में निवेश किया गया था। इसी कड़ी में ED ने सचिन केदार और पुरुषोत्तम कावले की कुल 3.76 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां अटैच कर ली हैं।

निष्कर्ष:

यह कार्रवाई देशभर में सक्रिय सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से सराफा बाजार में काले धन और अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *