रायपुर, 6 जुलाई 2025
— छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सराफा एसोसिएशन की आमसभा के दौरान चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। आमसभा में सर्वसम्मति से धरमचंद भंसाली को आगामी तीन वर्षों के लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय पूर्व में प्रस्तावित सभी उम्मीदवारों की सहमति और नाम वापसी के बाद लिया गया।
ऐसे बनी सहमति
एसोसिएशन की आमसभा में अध्यक्ष पद के लिए प्रारंभ में चार नाम प्रस्तावित किए गए थे — हरखचंद मालू, संजय कानूगा, अशोक गोलछा और उत्तम गोलछा। चुनाव अधिकारी नरेंद्र दुग्गड़ और सहयोगी प्रकाश गोलछा की देखरेख में वरिष्ठ सदस्यों के बीच व्यापक चर्चा हुई। सभी वरिष्ठ सदस्यों ने आपसी सहमति से धरमचंद भंसाली के नाम पर भरोसा जताया, जिसके बाद अन्य सभी प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए।
नई कार्यकारिणी के गठन का अधिकार अध्यक्ष को
चुनाव अधिकारी ने आमसभा में घोषणा की कि अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए धरमचंद भंसाली को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि वे स्वयं अपनी कार्यकारिणी का गठन करें। इसमें उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्तियाँ शामिल हैं।
आमसभा में हुआ व्यापक विमर्श
आमसभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटडिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा सामने रखा। इसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों — सुरेश भंसाली, शिवराज भंसाली, प्रकाश गोलछा (महासचिव, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन), उत्तमचंद गोलछा, संजय कानूगा और प्रदीप घोरपड़े ने सभा को संबोधित किया।
वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति
आमसभा में शहर के प्रमुख सराफा व्यापारियों की भारी उपस्थिति रही। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, मदनलाल अग्रवाल, मंगेलाल मालू, हर्षवर्धन जैन, विमल चंद्र मालू, इंद्रजीत सलूजा और अन्य वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और संगठन की एकता को बनाए रखने पर बल दिया।