सुशासन और विकास की नई इबारत: पंडरिया को मिली उप तहसील, महाविद्यालय, नालंदा परिसर और निःशुल्क बस सेवाओं की सौगात

Spread the love

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले – “समावेशी विकास और पारदर्शी प्रशासन से ही बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़”
पंडरिया के लिए ₹600 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं को मिली मंजूरी

रायपुर, 06 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में समावेशी विकास और सुशासन की दिशा में एक और बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विकास के अंतिम छोर तक पहुंच” के सिद्धांत पर कार्य कर रही है, जिसमें गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा सभी को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है।

मुख्यमंत्री श्री साय आज वर्चुअल माध्यम से “महतारी अलंकरण सम्मान समारोह” को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पंडरिया क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक घोषणाएँ कीं और कहा कि “अब पंडरिया आत्मनिर्भरता और विकास की नई कहानी लिखेगा।”


मुख्य घोषणाएँ और विकास कार्य

रणवीरपुर में उप तहसील की स्थापना होगी, जिससे प्रशासनिक सेवाएं क्षेत्रीय जनता के और करीब आएंगी।
बिरेंद्र नगर में नया महाविद्यालय आगामी शिक्षा सत्र से आरंभ होगा।
पंडरिया में 250 सीटों वाला नालंदा परिसर स्थापित किया जाएगा, जो गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा।
कुण्डा महाविद्यालय को मिलेगा नया भवन, और पंडरिया में नवीन नगर पालिका भवन का निर्माण किया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग-130A के 2.1 किमी मार्ग का चौड़ीकरण कर उसे 4 लेन में बदला जाएगा, जिससे आवागमन सुविधाजनक होगा।


72 करोड़ के अधोसंरचना कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री के करकमलों से पंडरिया क्षेत्र में 72 करोड़ रुपये की लागत वाले अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ। इसमें सड़क, भवन, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी ढांचे शामिल हैं।


बेटियों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाती निःशुल्क बस सेवा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि छात्राओं के लिए 5 नई निःशुल्क बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। पहले 3 बसें संचालित थीं, अब कुल 8 बसें पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और कवर्धा के महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए चलाई जाएंगी।

“यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि बेटियों के आत्मविश्वास और शिक्षा के अधिकार को मजबूत करने का ऐतिहासिक कदम है,” – मुख्यमंत्री श्री साय


डिजिटल और वित्तीय समावेशन की दिशा में प्रगति

1,460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित हो चुके हैं।
अगले वर्ष तक यह सुविधा हर ग्राम पंचायत तक पहुंचाई जाएगी।
रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी, सुलभ और कम खर्चीला बनाया गया है।


वरिष्ठ नेताओं के विचार

डॉ. रमन सिंह (विधानसभा अध्यक्ष)
“आज का दिन पंडरिया के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। बेटियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निःशुल्क बस सेवा एक क्रांतिकारी कदम है।”

श्री विजय शर्मा (उपमुख्यमंत्री)
“अब विकास शहरी सीमाओं तक सीमित नहीं, बल्कि गांव-गांव तक पहुंच चुका है। आने वाला समय छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णिम युग होगा।”

श्री संतोष पाण्डेय (सांसद)
“बेटियों को शिक्षा का अवसर देना समाज को बदलने की दिशा में सबसे सशक्त कार्य है। यह पहल नई पीढ़ी के सपनों को उड़ान देगी।”

श्रीमती भावना बोहरा (विधायक)
“पिछले डेढ़ वर्षों में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति मिली है। हरिनाला पुल, बाईपास मार्ग जैसे वर्षों से लंबित कार्य अब गति पकड़ चुके हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *