श्री अग्रसेन भवन, न्यू खुर्सीपार भिलाई में हुआ आयोजन भिलाई।
विद्याभारती मध्यक्षेत्र की साधारण सभा बैठक का आयोजन दिनांक 5 एवं 6 जुलाई को भिलाई स्थित श्री अग्रसेन भवन, न्यू खुर्सीपार में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री अवनीश भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्याभारती शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सांस्कृतिक वातावरण, आधारभूत विषयों की समझ, तथा पंचकोशात्मक और समग्र विकास के सिद्धांतों के माध्यम से अनुशासित एवं सशक्त विद्यार्थियों का निर्माण करती है। बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कान्हेरे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा, अध्यक्ष श्री विवेक शेंडेय तथा सचिव श्री जितेन्द्र परिहार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान मध्य क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सरस्वती शिशु मंदिरों के सर्वांगीण विकास की योजना पर विस्तार से चर्चा की। विचार-विमर्श के विभिन्न सत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रबंधन, और सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना को लेकर भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक का समापन 6 जुलाई (रविवार) को दोपहर 4 बजे हुआ। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र के चार प्रांतों – मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और महाराष्ट्र प्रांत से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भविष्य की दिशा तय करने हेतु अपने सुझाव एवं विचार साझा किए।