सी एम साय ने सौंपा घोषणा पत्र; सबसे पहले किसानों के लिए बनेगी योजना, मुख्य सचिव को मोदी की गारंटी पूरी करने की जिम्मेदारी…

Spread the love

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनावी वादों की लिस्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है। मंत्रालय में दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा की मौजूदगी में मोदी की गारंटी वाला घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन को दिया गया। अब मुख्य सचिव अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर योजनाएं तैयार करेंगे, ताकि BJP सरकार के चुनावी वादे पूरे हो सकें।

5 हजार करोड़ का बोनस बांटने की तैयारी
बोनस देने की योजना को कागजों से निकालकर अमली जामा पहनाने का काम अधिकारी करेंगे। 25 दिसंबर का एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। राज्य के बजट से फंड कैसे उपलब्ध होगा, इसके लिए फाइलों को तेजी से दौड़ाया जाएगा, ताकि 25 दिसंबर यानी पूर्व PM अटल बिहारी की जयंती के मौके पर सरकार किसानों के खाते में धान बोनस के करीब 5 हजार करोड़ रुपए डाल सके।

प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बोनस बकाया है। 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि दी जाएगी। ये पैसा छत्तीसगढ़ के 13.28 लाख किसानों को दिया जाएगा। 25 दिसंबर को बीजेपी सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।

जनवरी में आएगी अयोध्या दर्शन योजना
पिछले महीने रायपुर में भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र यानी कि मोदी की गारंटी को लॉन्च किया गया था। इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च कर रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने की योजना भी बीजेपी की सरकार लाएगी। जनवरी में इसे लेकर भी योजना लॉन्च की जा सकती है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगों को अयोध्या यात्रा करवा सकती है।

अनियमित कर्मचारियों का क्या होगा
वादों के पूरे होने की चर्चा के बीच अनियमित कर्मचारियों को लेकर भी सवाल हैं। पूरे साल अलग-अलग कर्मचारी संगठन आंदोलन करते रहे। तब कांग्रेस सत्ता में थी। बीजेपी नेता कर्मचारियों के बीच जाकर, उन्हें अपनी सरकार आने पर नियमित करने का भरोसा देते रहे। मगर घोषणापत्र में इसे शामिल नहीं किया गया। 14 दिसंबर को सरकार की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM साय से मीडिया ने इस पर सवाल किया। मुख्यमंत्री ने कहा- सभी वर्गों के साथ हम न्याय करेंगे।

दिसंबर बीजेपी सरकार के एक्शन का महीना
ठीक 1 महीने पहले 15 नवंबर को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बता दिया था कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए दिसंबर का महीना निर्णायक होगा। बीजेपी सरकार बनते ही दिसंबर में छत्तीसगढ़ में फिर दिवाली होगी। उन्होंने कहा था कि पहली कैबिनेट में 18 लाख लोगों को मकान देने का फैसला होगा। पहली बैठक में ये फैसला हुआ भी है।

चुनाव से पहले बीजेपी ने और क्या कहा था…

  • दिसंबर में ही पीएससी घोटाला कर युवाओं का भविष्य खराब करने वालों पर कार्रवाई होगी।
  • महादेव ऐप सट्टेबाजों पर दिसंबर में ही कार्रवाई शुरू होगी। दुबई में इस ऐप के संचालक रवि उप्पल को पकड़ा गया है।
  • किसानों को दिसंबर महीने से 65,100 रु प्रति एकड़ मिलने लगेगा।
  • किसानों को 2 साल का बोनस 25 दिसंबर को दे दिया जाएगा। पहली कैबिनेट में इस पर फैसला हुआ।
  • मांडविया ने महतारी वंदन योजना में सालाना 12 हजार दिए जाने की शुरुआत भी दिसंबर से करने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *