IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की टीम घोषित, भारत को झटका देने वाला गेंदबाज़ शोएब बशीर सीरीज़ से बाहर

Spread the love

लियाम डॉसन की वापसी, 2017 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह

नई दिल्ली, 15 जुलाई 2025।
भारत के खिलाफ चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के नायक रहे ऑफ स्पिनर शोएब बशीर उंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।

बशीर की जगह अनुभवी ऑलराउंडर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। डॉसन को टेस्ट टीम में 2017 के बाद पहली बार वापसी का मौका मिला है।


बशीर के जज़्बे ने जीता दिल, लेकिन इंजरी बनी रुकावट

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए बशीर के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने दर्द को नजरअंदाज कर दूसरी पारी में गेंदबाज़ी की और मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई।

मैच के बाद ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा:

बशीर को उंगली में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें इस सप्ताह सर्जरी करानी पड़ेगी। दुर्भाग्य से वे सीरीज़ के बाकी मैचों में नहीं खेल सकेंगे। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।


लियाम डॉसन की वापसी – काउंटी क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का इनाम

शोएब बशीर की जगह इंग्लैंड ने 35 वर्षीय लियाम डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया है। डॉसन ने अब तक तीन टेस्ट खेले हैं, आखिरी बार जुलाई 2017 में। हालांकि हाल के वर्षों में वे काउंटी क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंग्लैंड के चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा:

डॉसन ने काउंटी सर्किट पर निरंतर प्रभावशाली खेल दिखाया है। उन्हें लगातार दो बार (2023 और 2024) PCA प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। वे इस मौके के पूरी तरह हकदार हैं।


बेन स्टोक्स – कप्तान से मैच विनर तक

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर साबित किया कि वे क्यों टीम के स्तंभ हैं।
उन्होंने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 33 रन जोड़े। साथ ही दूसरी पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

तीसरे दिन लंच से ठीक पहले उन्होंने ऋषभ पंत को रन आउट कर मैच का रुख बदल दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।


इंग्लैंड की चौथे टेस्ट के लिए घोषित टीम:

  • बेन स्टोक्स (कप्तान)

  • जोफ्रा आर्चर

  • गस एटकिन्सन

  • जैकब बेथेल

  • हैरी ब्रुक

  • ब्रायडन कार्स

  • लियाम डॉसन

  • जैक क्रॉली

  • बेन डकेट

  • ओली पोप

  • जो रूट

  • जेमी स्मिथ

  • जोश टंग

  • क्रिस वोक्स


क्या कहता है मुकाबले का समीकरण?

तीन मैचों के बाद सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
भारत की नज़र जहां बढ़त लेने पर होगी, वहीं इंग्लैंड चोटों के बावजूद गहराई और अनुभव के बल पर वापसी करना चाहेगा।


नज़र रखने लायक बातें:

  • शोएब बशीर का बाहर होना इंग्लैंड की स्पिन रणनीति पर असर डालेगा।

  • डॉसन का अनुभव क्या बशीर की जगह भर पाएगा?

  • बेन स्टोक्स का फॉर्म बना हुआ है — क्या भारत को फिर करेंगे घायल?

  • जो रूट और ओली पोप की बल्लेबाज़ी पर इंग्लैंड की उम्मीदें टिकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *