पंजाबी गाने ‘शेरनी’ से मशहूर गायिका अनमोल गगन मान ने खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायकी छोड़ दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर अपने इस्तीफे की वजह भी साझा की है। उन्होंने लिखा कि मेरा दिल भारी है, इसलिए मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने स्पीकर से अपने इस्तीफे को स्वीकार करने की आग्रह किया है। साथ ही, आम आदमी पार्टी को आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा है कि जनता की उम्मीदों पर पंजाब सरकार खरा उतरेगी, इसकी उम्मीद है।
पर्यटन मंत्री रह चुकी हैं अनमोल गगन मान
अनमोल गगन मान का पंजाबी गायिका से लेकर मंत्री बनने तक का सफर खास रहा है। उन्होंने 2020 में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। इसके दो साल बाद जब 2022 में विधानसभा चुनाव हुआ तो उनके सामने शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल चुनावी मुकाबले में थे। अपने पहले चुनाव में ही उन्होंने रणजीत गिल को 37718 वोटों से हरा दिया। अनमोल गगन पंजाब की पर्यटन मंत्री रह चुकी हैं।
अनमोल गगन ने मॉडलिंग में भी कमाया नाम
अनमोल गगन का जन्म 1990 में मानसा में हुआ था। चंडीगढ़ से पढ़ाई करने के दौरान ही उनका रुझान गायकी की तरफ होने लगा था। यही नहीं गायकी के साथ ही मॉडलिंग में भी नाम कमाया। पिछले जून माह में उन्होंने शादी की थी। उनके पति का नाम शाहबाज सोही है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता रणजीत सिंह गिल ने भी अपनी पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
इस्तीफे की वजह अरविंद केजरीवाल?
अनमोल गगन मान के विधायकी छोड़ने और राजनीति से संन्यास लेने के बाद से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सियासी प्रहार शुरू हो चुके हैं। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि अनमोल गगन मान का राजनीति छोड़ना अरविंद केजरीवाल के पूर्ण विश्वासघात को दर्शाता है। उन्होंने आगे लिखा कि मान अकेली नेता नहीं हैं, जो कि आम आदमी पार्टी की इस्तेमाल करो फेंक दो वाली राजनीति की पहली शिकार बनी है। प्रशांत भूषण से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक कई नेताओं का नाम इस सूची में शामिल है। उन्होंने चेताया कि भगवंत मान की सरकार के दिन अब कुछ ही शेष बचे हैं।