“अब साइबर ठगी से मिलेगी जल्दी राहत: 9 नए थाने जल्द शुरू, हर जिले में पोस्टिंग तय”!

Spread the love

पिछले एक साल में प्रदेशभर में साइबर फ्रॉड के जरिए 107 करोड़ की ठगी हुई है। ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ही प्रदेश के सभी जिले में साइबर थाने खोले जा रहे हैं। इस साल महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, जांजगीर-चांपा और जशपुर में साइबर थाने खुल जाएंगे।

इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। वहीं पिछले बजट में सरकार ने रायगढ़, कोरबा, कवर्धा, राजनांदगांव में भी साइबर थाना खोलने की घोषणा की थी। इन थानों के खुलते ही राज्य में 15 साइबर थाने हो जाएंगे। यही नहीं आने वाले 5 सालों में सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एक साइबर थाना खोलने की तैयारी में है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में रेंज साइबर थाना है। वह रायपुर जिले का साइबर थाना हो जाएगा। क्योंकि शासन ने महासमुंद, बलौदाबाजार और धमतरी में साइबर थाने की मंजूरी दी है। रायपुर रेंज में सिर्फ गरियाबंद बच जाएगा, जहां साइबर थाना नहीं होगा। गरियाबंद के मामलों की विवेचना रायपुर से ही होगी। आने वाले समय में वहां भी साइबर थाना खोला जाएगा।

साइबर थाने में 10 लोगों का होगा सेटअप

गृहविभाग ने साइबर थाने के लिए 10-10 लोगों का सेटअप मंजूर किया है। इसमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, दो हवलदार, पांच सिपाही शामिल हैं। आने वाले समय में टीम बढ़ाई जाएगी। रेंज मुख्यालय में डीएसपी रैंक के अधिकारी की पोस्टिंग होगी। एसआई और एएसआई की संख्या बढ़ाई जाएगी। राज्य में अभी 975 एसआई की भर्ती हुई है। इनकी ट्रेनिंग चल रही है। सरकार इसमें से 100 एसआई को राज्य के अलग-अलग साइबर थानों में पोस्टिंग देगी।

साइबर कैडर में होगी पोस्टिंग: राज्य बनने के 25 साल में साइबर कैडर में सिर्फ तीन लोगों की भर्ती हुई है। कुछ अधिकारियों ने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए कंप्यूटर कैडर वाले को इसमें प्रमोशन दे दिया है। अधिकारियों का दावा है कि टीआई से प्रमोट हुए डीएसपी और नए भर्ती एसआई को साइबर कैडर में नियुक्त किया जाएगा।

महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, कवर्धा, नांदगांव।

नए थाने खुलने के बाद प्रदेश में 15 साइबर थाने हो जाएंगे। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है। इसमें सेटअप भी मंजूर हो गया है। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *