मौलाना की पत्नी की संदिग्ध मौत: बिलासपुर SSP ने बलरामपुर (UP) SP से मांगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट!

Spread the love

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तालापारा निवासी मौलाना कारी बशीर और उसकी गर्भवती पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब मृतका की मां उत्तर प्रदेश से बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर रोते-बिलखते अपनी बेटी की मौत पर इंसाफ की गुहार लगाने लगी।

हरिभूमि डॉट कॉम द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद बिलासपुर पुलिस हरकत में आई और एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश जारी किए हैं।


मोहल्लेवालों का आरोप: हत्या के बाद शव को यूपी ले जाकर किया गया दफन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौलाना कारी बशीर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले ले जाकर गुपचुप तरीके से कफन-दफन कर दिया। इस हत्या की खबर तब उजागर हुई जब महिला की मां, जो बलरामपुर (यूपी) निवासी है, अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर न्याय की उम्मीद में बिलासपुर पहुंची।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि कारी बशीर ने अपनी पत्नी के साथ विवाद के बाद उसे अपने घर की छत पर ले जाकर मारपीट की। जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो मौलाना और उसके भाइयों ने गर्भवती महिला की बुरी तरह पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी सकते में आ गए।


अस्पताल ले जाने के बाद गायब हुआ पूरा परिवार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़े के बाद देर रात मौलाना ने महिला को एक ऑटो में बैठाया और अस्पताल ले गया। लेकिन उसके बाद से मौलाना, उसकी पत्नी, बच्चे और पूरा परिवार गायब हो गया। मोहल्लेवालों ने जब ऑटो चालक से संपर्क किया तो उसने बताया कि महिला उल्टियां कर रही थी और उससे दुर्गंध आ रही थी। इसी आधार पर शक और गहराता गया।


यूपी में हुआ अंतिम संस्कार, लेकिन कैसे?

मोहल्लेवालों और मृतका की मां ने जब यूपी में मौजूद परिचितों से जानकारी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ — महिला का अंतिम संस्कार (कफन-दफन) पहले ही कर दिया गया था। यह सब इतनी जल्दी और गुपचुप तरीके से हुआ कि महिला के मायके पक्ष को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में यह संदेह और भी मजबूत हो गया कि कहीं यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या तो नहीं?


थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई गंभीर कार्रवाई

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 17 जुलाई को सिविल लाइन थाना में मौलाना और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और जांच की प्रक्रिया में लापरवाही बरती।

जब मृतका की मां स्वयं बिलासपुर पहुंचीं और एसपी कार्यालय में बिलखते हुए न्याय की मांग की, तभी प्रशासन हरकत में आया।


एसएसपी का एक्शन: पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के निर्देश

मामले को मीडिया में उठाए जाने और पीड़िता की मां द्वारा किए गए दर्दनाक आग्रह को संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बलरामपुर (यूपी) एसपी से संपर्क किया और मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तुरंत मंगवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सिविल लाइन सीएसपी को मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।


सवाल कई… जवाब अब भी अधूरे

  • क्या यह एक सोची-समझी साजिश थी?

  • क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि होगी?

  • पुलिस की शुरुआती लापरवाही किसकी ज़िम्मेदारी थी?

  • क्या आरोपी मौलाना और उसके परिवार पर जल्द कार्रवाई होगी?

इन सभी सवालों के जवाब अब जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन इतना तय है कि यह मामला सिर्फ एक महिला की मौत का नहीं, बल्कि एक पूरे सिस्टम की संवेदनशीलता की परीक्षा बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *