“मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर उड़ाए 87 फोन: 2 नाबालिग समेत 4 चोर गिरफ्तार”!

Spread the love

रायपुर। राजधानी के व्यस्ततम क्षेत्र पीडब्ल्यूडी चौक कटोरा तालाब स्थित शोभा टेलीकॉम में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 87 मोबाइल फोन और नकद रकम चुरा ली थी। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो नाबालिग समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से चोरी गए सभी 87 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 21.20 लाख रुपए आंकी गई है।

घटना 22 जुलाई की रात की है, जब दुकान मालिक विशाल विरनानी ने रोज की तरह रात 10 बजे अपनी मोबाइल शॉप बंद कर घर लौटे थे। अगली सुबह 6:30 बजे उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का आधा शटर खुला है। मौके पर पहुंचने पर विशाल ने पाया कि दुकान से लगभग सभी मोबाइल फोन, नकदी, रजिस्टर और दस्तावेज गायब हैं। उन्होंने तत्काल सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और एक संदिग्ध की पहचान की। जांच के दौरान कटोरा तालाब क्षेत्र के रहने वाले नवीन पिंजानी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने तीन साथियों के नाम बताए। इनमें से दो नाबालिग और एक युवक बैजनाथपारा स्थित अखाड़ा इलाके का निवासी शेख इमरोज निकला।

पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों आरोपी ट्रेन से महाराष्ट्र की ओर फरार हो रहे हैं। नागपुर पुलिस की मदद से इन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया गया और रायपुर लाया गया। पुलिस ने जब चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो इन्होंने चोरी की योजना और घटना की पूरी जानकारी दी। जब्त किए गए सभी मोबाइल सुरक्षित हैं। जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी इमरोज पूर्व में भी चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस का कहना है कि नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है, जबकि शेख इमरोज और नवीन पिंजानी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम को जल्द सफलता मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *