बिलासपुर, छत्तीसगढ़:
श्रद्धा से भरी यात्रा अचानक मातम में बदल गई जब मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार उफनते नाले में बह गई। हादसा इतना भयावह था कि उसमें सवार 9 लोगों की जान पर बन आई, लेकिन सबसे दिल दहला देने वाली खबर यह रही कि इस घटना में परिवार का 3 साल का मासूम बेटा तेजस पानी की तेज धार में बह गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के पास देर रात हुआ।
घटना का विवरण:
रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल साहू अपने पूरे परिवार के साथ नजदीकी मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन एक नाले के करीब पहुंचा, बारिश से उफनता पानी अचानक गाड़ी को बहा ले गया।
कार में सवार सभी 9 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन मोहनलाल साहू का तीन वर्षीय बेटा तेजस पानी की तेज धारा में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पुलिस बल और डायल 112 टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय युवाओं ने भी रात में टॉर्च लेकर नाले में उतरकर बच्चे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव के कारण तलाश असफल रही।
️ सुबह मिली मासूम की लाश, गांव में छाया मातम:
अगली सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद तेजस का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया।
तेजस की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। लोग मोहनलाल साहू के घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन एक मां-बाप के दर्द को कोई भी शब्द कम नहीं कर पा रहे।
दृश्य और ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुमान (वीडियो के लिए गाइड):
-
बहते नाले की फुटेज
-
गांव में रोते-बिलखते परिजन
-
रात की सर्च ऑपरेशन की विजुअल्स
-
एसडीआरएफ की अगली सुबह की रेस्क्यू फुटेज
-
भावुक पड़ोसी और ग्रामीणों के बयान