बासागुड़ा-गंगालूर के सीमाई इलाके में पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन मानसून के तहत शनिवार की देर शाम जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जाता है कि बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी संबंधी इनपुट पर लॉन्च किए गए ऑपरेशन में मारे गए 4 नक्सलियों के शवों के साथ जवानों ने इंसास और एसएलआर जैसे हथियार भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को गंगालूर इलाके में जंगल में पहुंची फोर्स पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक पार्टी के वापस लौटने के बाद मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।