आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा- गौरेला- मरवाही जिले में पिछले पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। पहाड़ का मलबा रोड पर आने से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से मध्यप्रदेश के अमरकंटक को जोड़ने वाला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
गौरेला से ज्वालेश्वर होकर अमरकंटक जाने वाली सड़क पर पहाड़ का मलवा गिरने से यातायात ठप हो गया है। सावन का महीना होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक और ज्वालेश्वर धाम जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहाड़ का मलबा सड़क पर आ जाने की वजह से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। इसके अलावा, गौरेला से पकरिया दुर्गा धारा होकर अमरकंटक मार्ग पर दुर्गा धारा जलप्रपात का बढ़ा हुआ पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे यह मार्ग भी पूरी तरह बाधित है। यातायात बंद होने से सड़कों पर वाहन रुक गए हैं और अमरकंटक जाने वाले यात्री व श्रद्धालु रास्ते में फंस गए हैं। अब लोग मजबूर होकर लंबी दूरी तय कर अन्य रास्तों से होकर अमरकंटक की ओर जा रहे हैं।
लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है और ना ही मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी व राहगीर प्रशासन की अनदेखी की शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को पहले से ही इस तरह की घटनाओं के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है, तो प्रशासन जागा है, लेकिन उनकी कार्रवाई ना काफी है।