बस्तर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान तय: 3 ACM और एक पार्टी मेंबर पर था कुल ₹17 लाख का इनाम!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में हुए मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों की पहचान हो गई है। इन नक्सलियों में ACM हूंगा, ACM लक्खे, ACM भीमे और पार्टी सदस्य निहाल उर्फ़ राहुल शामिल है। सभी मारे गए चारों नक्सलियों पर कुल 17 लाख रुपयों का इनाम था। मुठभेड़ में नक्सलियों के दक्षिण-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के, ACM स्तर के 3 और एक पार्टी सदस्य मारा गया है। वहीं घटना स्थल से एक SLR, एक इंसास रायफल समेत अन्य हथियार बरामद हुआ है।

जवानों ने नक्सलियों के तीन स्मारक किए ध्वस्त
वहीं दंतेवाड़ा जिले में नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआरपीएफ मालवेहि और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कहचेनार के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। जिसके दौरान नक्सलियों द्वारा बनाए गए तीन स्मारकों को ध्वस्त कर दिया गया।

बड़े लीडर्स के स्मारक शामिल
ध्वस्त किए गए स्मारकों में सीसीएम आनंद सुदर्शन करटम, प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन और महिला माओवादी लीडर सनिता के स्मारक शामिल हैं। यह सभी स्मारक नक्सलियों द्वारा अपने मारे गए लीडरों की याद में बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *