“ओवल टेस्ट में चमक सकते हैं शुभमन गिल: जानिए वो 3 रिकॉर्ड जो बना सकते हैं उन्हें लीजेंड”

Spread the love

Shubman Gill Batting Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल पूरी सीरीज में अबतक किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने एक दोहरे शतक और 3 शतकों की मदद से कुल 722 रन बनाए हैं।

गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में ही भारत के लिए कई बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और पंजाब के इस 25 साल के इस बल्लेबाज़ के पास पाँचवें और आखिरी टेस्ट में भी कई और बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। गिल आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी के पांच बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान शुभमन गिल कौन से बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, आइए जानते हैं।

अगर गिल ओवल में कम से कम एक रन बना लेते हैं, तो वह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में किसी विदेशी कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 1966 में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान, सोबर्स ने कप्तान के तौर पर 5 मैच खेले और 722 रन बनाए। वहीं, गिल के नाम मौजूदा सीरीज़ के चार मैचों में भी 722 रन हैं।

Most runs in a Test series by Indian captain

कप्तान मैच रन विपक्षी टीम साल वेन्यू
सुनील गावस्कर 6 732 वेस्टइंडीज 1978-79 भारत
शुभमन गिल 4 722 इंग्लैंड 2025 इंग्लैंड
विराट कोहली 5 655 इंग्लैंड 2016 भारत
विराट कोहली 3 610 श्रीलंका 2017 भारत
विराट कोहली 5 593 इंग्लैंड 2018 इंग्लैंड

गिल को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 31 रनों की ज़रूरत है। गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट खेले थे और 752 रन बनाए थे। यह दिग्गज बल्लेबाज़ उस सीरीज़ में इंग्लिश टीम के कप्तान भी थे।

Most runs in a India-England Test series

प्लेयर टीम मैच रन वेन्यू साल
ग्राहम गूच इंग्लैंड 3 752 इंग्लैंड 1990
जो रूट इंग्लैंड 5 737 इंग्लैंड 2021-22
शुभमन गिल भारत 4 722 इंग्लैंड 2025
यशस्वी जायसवाल भारत 5 712 भारत 2024
विराट कोहली भारत 5 655 भारत 2016

शुभमन गिल के पास किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ चार टेस्ट मैच खेले थे और कुल 774 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पाँचवें टेस्ट में कम से कममी 53 रन बनाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *