एसएसपी का सख्त आदेश: रायपुर में अब पुलिसकर्मियों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य, नहीं माने तो कटेगा चालान

Spread the love

रायपुर, 30 जुलाई — रायपुर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने नई सख्ती की शुरुआत की है। अब तक केवल आम नागरिकों पर हेलमेट न पहनने पर चालान काटा जाता था, लेकिन अब पुलिसकर्मियों को भी बिना हेलमेट बाइक चलाना भारी पड़ेगा। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उम्मेद सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।


 बिना हेलमेट पकड़े जाने पर ₹1000 जुर्माना और विभागीय कार्रवाई

एसएसपी के आदेश के अनुसार, अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान या निजी रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनता है, तो उस पर ₹1000 का चालान मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 129/194(D) और 210(B) के तहत लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, संबंधित कर्मी के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी, जिसमें उसकी सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में सजा दर्ज की जाएगी।


 पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

इस आदेश के बाद रायपुर पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। अभी तक कई अधिकारी और जवान बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते नजर आते थे। लेकिन आदेश के तत्काल प्रभाव से लागू होने के बाद, शहर में कई पुलिसकर्मी अब हेलमेट पहनकर वाहन चलाते दिख रहे हैं।


 सवाल उठता है – निगरानी कौन करेगा?

इस आदेश को लेकर अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि पुलिसकर्मी ही नियम तोड़ते हैं, तो उनकी निगरानी कौन करेगा?
इससे पहले भी कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करने वाले सभी दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया था, लेकिन कई पुलिसकर्मी अब भी बिना हेलमेट के कलेक्टोरेट गेट के पास से गुजरते हैं। यहां तक कि ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात जवान भी कई बार नियमों का पालन नहीं करते।


 “पहले विभाग, फिर जनता” – SSP

एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने स्पष्ट कहा है कि,

जब तक हमारे अपने अधिकारी और कर्मचारी हेलमेट नहीं पहनेंगे, तब तक आम नागरिकों को भी हम प्रेरित नहीं कर सकते। इसलिए शुरुआत हमने खुद से की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *