स्पिन न्यूज़ स्टाइल में रिपोर्ट | शीर्षक: “WCL 2025: भारत-पाक सेमीफाइनल पर संकट! EaseMyTrip पीछे हटा, शिखर धवन भी नाखुश”

Spread the love

बर्मिंघम/नई दिल्ली से रिपोर्ट
WCL 2025 में भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल — सुनने में जितना बड़ा मुकाबला लगता है, उतना ही बड़ा इस वक्त विवाद बन चुका है। तारीख तय है — 31 जुलाई, मैदान तैयार है — बर्मिंघम, लेकिन सवाल लटका है — क्या भारत उतरेगा मैदान में?


ग्रुप स्टेज में नहीं खेला, सेमीफाइनल में क्या बदलेगा रुख?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच खेलने से इनकार कर दिया था। अब सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, लेकिन भारत का स्टैंड अब भी सख्त दिख रहा है। क्या सेमीफाइनल वॉकओवर में बदलेगा या ICC जैसी कोई व्यवस्था होगी? जवाब अभी अधर में है।


EaseMyTrip का सख्त कदम: ‘देश पहले, बिज़नेस बाद में’

WCL के मेन स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भारत-पाक मुकाबले से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने बयान में कहा—

“हम किसी कीमत पर ऐसे मैच का समर्थन नहीं करेंगे जहां भारत के जख्म ताज़ा हों। हमारा फैसला आर्थिक नहीं, राष्ट्रभक्ति और नैतिक ज़िम्मेदारी का है।”

ये ऐलान एक बड़ा कॉर्पोरेट मैसेज बन गया है—बिजनेस से ऊपर है भारत का सम्मान।


शिखर धवन बोले – नहीं खेलूंगा पाकिस्तान से

भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर शिखर धवन पहले ही संकेत दे चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ वो मैदान पर नहीं उतरेंगे। इससे प्लेइंग XI और कप्तानी दोनों को लेकर संशय बढ़ गया है। धवन के स्टैंड से साफ है कि ड्रेसिंग रूम में भी ये मुद्दा गंभीर बहस का विषय है।


आयोजकों की खामोशी, फैंस में बेचैनी

WCL 2025 के आयोजकों ने अब तक कोई स्पष्ट स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। फैंस सोशल मीडिया पर जवाब मांग रहे हैं, जबकि ब्रॉडकास्टर्स की सांसें भी अटकी हुई हैं। टिकट होल्डर्स से लेकर टीम मैनेजमेंट तक — सभी की नजरें हैं एक सवाल पर—

“क्या भारत पाकिस्तान से खेलेगा?”


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *