स्पिन न्यूज़ स्टाइल में रिपोर्ट | शीर्षक: “भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा शुरू: शिवभक्ति में डूबा शहर, वाहनों पर प्रतिबंध—5 KM पैदल चलेंगे भक्त!”

Spread the love

भिलाई/दुर्ग से रिपोर्ट
भिलाई का जयंती स्टेडियम इस समय केवल एक आयोजन स्थल नहीं, बल्कि शिवभक्ति का महाकुंभ बन चुका है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है और हजारों की संख्या में भक्त यहां आकर आस्था में डूबे नजर आ रहे हैं।

लेकिन भक्ति की इस महासंगीत के साथ शहर में ट्रैफिक अलर्ट भी जारी है। 5 किलोमीटर पैदल चलकर भक्तों को कथा स्थल तक पहुंचना होगा, क्योंकि गाड़ियों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है।


शहर बना ‘हर-हर महादेव’ की गूंज का केंद्र

कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें नगर का हर नुक्कड़ शिवमय हो गया। सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर से शुरू हुई यात्रा जब जयंती स्टेडियम पहुंची, तो बाहुबली हनुमान, भव्य गणेश झांकी, और अघोरी संतों का दल आकर्षण का केंद्र बना।


5 वाटरप्रूफ डोम, लाखों भक्तों के लिए विशेष इंतजाम

बोल बम समिति ने कथा के लिए विशाल स्तर पर तैयारियां की हैं। कथा स्थल पर बनाए गए 5 वाटरप्रूफ डोम हजारों श्रद्धालुओं को बारिश से बचाने के साथ-साथ सुनने का सजीव अनुभव भी प्रदान कर रहे हैं।


यातायात डायवर्जन: भक्तों को पैदल ही करना होगा सफर

दुर्ग यातायात पुलिस ने एक विस्तृत रूट प्लान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि—

  • उतई तिराहा से लेकर जवाहर उद्यान चौक तक सभी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।

  • पैदल श्रद्धालुओं के लिए भी स्टेडियम कटिंग से कथा स्थल तक चलना प्रतिबंधित है।

  • केवल VIP पासधारियों को बेरोजगार तिराहा से प्रवेश मिलेगा।


इन मार्गों से आएं, इन पार्किंग में वाहन लगाएं

रायपुर, चरोदा, भिलाई-03 से आने वाले
टाटीबंध – कुम्हारी – पावर हाउस – मूर्गा चौक – सेक्टर 2/6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग

बेमेतरा, धमधा, दुर्ग की दिशा से आने वाले
धमधा नाका – ग्रीन चौक – सेक्टर 7 स्कूल या सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड

राजनांदगांव, बालोद की दिशा से आने वाले
 पुलगांव – जेल तिराहा – डीपीएस चौक – हेलीपैड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग

धमतरी, पाटन की दिशा से आने वाले
 उतई – डीपीएस चौक – भिलाई निवास कटिंग – हेलीपैड/फुटबॉल ग्राउंड

भारी वाहनों का प्रवेश आयोजन क्षेत्र में पूरी तरह बंद रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *