भूपेश बघेल की मां के नाम पर बने पार्क में बिजली चोरी का खुलासा: विभाग ने मारा छापा, कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज

Spread the love

राहुल भूतड़ा, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम भरदाट में स्थित स्व. बिंदेश्वरी बघेल पार्क में अवैध रूप से बिजली चोरी का मामला सामने आया है। सूचना पर राजस्व, विद्युत विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध कनेक्शन काटते हुए कई बिजली उपकरण जब्त किए गए हैं।

50 मीटर अवैध केबल और उपकरण जब्त

मौके से 659 एमएम का चार कोर काला केबल (50 मीटर), वायर और अन्य उपकरण जब्त किए गए। जांच में सामने आया कि पार्क और वहां संचालित कैंटीन में निम्नदाब विद्युत लाइन से डायरेक्ट हुकिंग कर थ्री-फेज सप्लाई का उपयोग हो रहा था। निरीक्षण के दौरान कुल 14,860 वॉट भार का अवैध उपयोग पाया गया।

कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज

कार्रवाई के बाद पार्क और कैंटीन के संचालक कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनप्रतिनिधि राजेश साहू के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है। अधिकारियों के मुताबिक राजेश साहू की देखरेख में यह कैंटीन और पार्क संचालित हो रहा था, जहां बीते दो वर्षों से बिजली चोरी हो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था लोकार्पण

गौरतलब है कि 10 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम भरदा (टटेंगा) में अपनी माता स्व. बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर इस पार्क का लोकार्पण किया था। उनके द्वारा पार्क परिसर में प्रतिमा का अनावरण भी किया गया था। तब से यह स्थान चर्चा में रहा है।

संयुक्त टीम ने की छापेमारी

इस कार्रवाई में शामिल रहे:

  • डौंडीलोहारा एसडीएम

  • तहसीलदार

  • देवरी थाना प्रभारी

  • बिजली विभाग के EE, JE, AE

इन सभी ने संयुक्त रूप से स्थल पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद कर कार्रवाई को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *