बच्चे की शिक्षा के लिए मां का संघर्ष: उफनते नाले को पार कर ले जाती है

Spread the love

सूरजपुर में बारिश से बिगड़ी हालात, प्रशासन की उदासीनता पर उठे सवाल

नौशाद अहमद – सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मां अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर उफनते नाले को पार करती दिख रही है। यह दिल दहला देने वाली तस्वीरें भैयाथान ब्लॉक के बसकर पंचायत की हैं, जहां लगातार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह कोई पहली बार नहीं है। बारिश के दिनों में क्षेत्र के कई परिवार रोज इसी तरह जान जोखिम में डालकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

बिना पुल-पुलिया, जान जोखिम में सफर

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से नाला पार करने के लिए किसी पुल या वैकल्पिक रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है। तेज बारिश में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई न छूटे, इसलिए महिलाएं भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हट रहीं।

गौरेला-पेंड्रा में भी दो हादसे, JCB से बचाव

बारिश का प्रकोप सिर्फ सूरजपुर तक सीमित नहीं है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में भी तेज बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई।

  • पहला मामला: ग्राम परासी के भेड़वा नाला में बाइक सवार युवक रपटे के बीच तेज बहाव में फंस गया। ग्रामीणों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उसे बचाया।

  • दूसरा मामला: कोटखर्रा गांव के भूलभुला नाला का है, जहां पिंटू नामक युवक अपनी बाइक के साथ बहाव में फंस गया। रातभर अंधेरे में जान बची, लेकिन बाइक बह गई। सुबह JCB की मदद से बाइक को बाहर निकाला गया।

प्रशासन पर सवाल

लगातार बारिश और इन हादसों के बावजूद स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि:

  • जल्द से जल्द स्थायी पुल-पुलिया का निर्माण हो।

  • बारिश के मौसम में प्राथमिक सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।

  • संवेदनशील इलाकों में सतर्कता और निगरानी बढ़ाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *