विजय सेतुपति ने कास्टिंग काउच के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, महिला पर दर्ज कराया केस

Spread the love

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला ने उनपर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए, जिससे सनसनी फैल गई। अब इन सभी आरोपों पर अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इसे ‘घिनौना’ और ‘झूठा’ करार दिया। उन्होंने इस मामले की साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई है।

विजय सेतुपति का बयान

एक मीडिया से बातचीत में विजय सेतुपति ने कहा, “जो लोग मुझे जानते हैं, वे इन आरोपों को सुनकर हंस पड़ेंगे। मैं खुद को जानता हूं। ऐसे गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते। हां, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों को जरूर बुरा लगा हैं, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि इसपर ध्यान मत दो। वह महिला बस कुछ मिनटों की शोहरत चाहती है, उसे उसका पल जी लेने दो।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम में दर्ज कर दी है। पिछले सात सालों में मेरे खिलाफ कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, लेकिन कभी किसी का असर नहीं हुआ। और आगे भी नहीं होगा।”

क्या है महिला के आरोप?

दरअसल, राम्या मोहन नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर विजय सेतुपति पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में उनका अकाउंट डिलीट कर दिया गया। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक महिला को फिल्म इंडस्ट्री की आड़ में मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया गया।

पोस्ट में विजय सेतुपति को टैग करते हुए लिखा था, “उन्होंने ‘कारवां फेवर’ के लिए ₹2 लाख और ‘ड्राइव्स’ के लिए ₹50 हजार का ऑफर रखा था। लेकिन सोशल मीडिया पर वो खुद को संत की तरह पेश करते हैं।” इसके बाद वो पोस्ट डिलीट कर दिया गया।

विजय का करियर

विजय सेतुपति ने हिंदी फिल्मों में भी दमदार अदाएगी निभाई है। वह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और कैटरीना कैफ के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आ चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म थलैवन थलैवी में उन्होंने नित्या मेनन के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *