व्यापम की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने भी अपनी परीक्षाओं में सख़्त ड्रेस कोड लागू कर दिया है। नई अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षार्थी अब केवल आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े और स्लीपर पहनकर ही परीक्षा दे सकेंगे। काले, मैरून, गहरे नीले, हरे, जामुनी, बैंगनी, चॉकलेटी जैसे गहरे रंग पूरी तरह बैन रहेंगे।
बिलासपुर में उप अभियंता भर्ती परीक्षा में हुई हाईटेक नकल के बाद PSC ने यह कदम उठाया है। नियम तोड़ने वालों को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।
जैमर और मेटल डिटेक्टर से होगी सख़्त जांच
पहली बार PSC की परीक्षाओं में साइबर सिक्योरिटी के लिए जैमर का इस्तेमाल होगा, ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का नेटवर्क ब्लॉक किया जा सके। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से स्कैन किया जाएगा।
बीच में नहीं छोड़ पाएंगे हॉल
एक बार परीक्षा शुरू होने के बाद समय से पहले हॉल छोड़ना मना होगा। मेडिकल इमरजेंसी में भी दो वीक्षक उम्मीदवार के साथ अस्पताल तक जाएंगे, ताकि किसी तरह की नकल की कोशिश न हो सके।
PSC का कहना है कि इन कड़े कदमों से नकल पर रोक लगेगी और मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित होगा।