राजनांदगांव में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 6 की मौत

Spread the love

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे पर महाराष्ट्र की कार और ट्रक में जोरदार टक्कर से 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नागपुर से राजनांदगांव जा रही कार तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगते ही वाहन बेकाबू होकर दूसरी लेन में जा घुसा, जहां सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

तेज रफ्तार ने पहले भी ली कई जानें
इसी हफ्ते अंबिकापुर के लखनपुर में पिकअप और कार की भिड़ंत में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष और उनका बेटा बाल-बाल बचे थे। कुछ महीने पहले रेलवे स्टेशन के पास पिकअप और कार की टक्कर में एयरबैग की वजह से बड़ा हादसा टल गया था।

स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *