15 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और शान के साथ मनाया गया। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तिरंगा फहराया, 17 प्लाटून की सलामी ली और कई बड़े ऐलान किए। सबसे अहम घोषणा रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की रही, जिससे राज्य विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों की कतार में शामिल होगा।
सीएम ने टेक्सटाइल सेक्टर, रेल परियोजनाओं, एयरपोर्ट कार्गो सुविधा, जीरो पावर कट, सौर ऊर्जा सब्सिडी, स्वास्थ्य सुधार और युवाओं के लिए सुशासन फेलोशिप जैसी योजनाओं की भी घोषणा की।
मस्जिदों में भी तिरंगा
रायपुर, दुर्ग और कांकेर की मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ों में भी तिरंगा फहराया गया। कांकेर की जामा मस्जिद में पहली बार ध्वजारोहण हुआ, जिसे मुस्लिम समाज ने “गर्व का पल” बताया।
बारिश भी न रोक पाई देशभक्ति
गरियाबंद और देवभोग में बारिश के बावजूद स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और तिरंगे के साथ उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मनाया।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
परेड ग्राउंड को चार लेयर में सुरक्षा कवच दिया गया, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध और एक हज़ार से अधिक जवान तैनात रहे। मार्च पास्ट, हॉर्स शो और महिला बैगपाइपर बैंड जैसी झलकियों ने कार्यक्रम को खास बनाया।
सम्मान और संस्कृति
कार्यक्रम में बहादुर पुलिसकर्मियों को वीरता पदक और सम्मान दिए गए, जबकि 780 स्कूली बच्चों ने गीत, नृत्य और नाट्य रूपांतरण से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।