एशिया कप 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड तय होगा 19 अगस्त तक, उपकप्तान कौन बनेगा—शुभमन या अक्षर?

Spread the love

एशिया कप टी-20 क्रिकेट का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वॉड 19 अगस्त तक घोषित किया जाना है। पाकिस्तान ने अपनी टीम पहले ही अनाउंस कर दी है, ऐसे में अब सबकी नज़रें भारत की प्लेइंग इलेवन पर टिक गई हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन होंगे ओपनर्स, किसे मिलेगी उपकप्तानी और बैकअप विकेटकीपर कौन होगा?


1. बल्लेबाजी लाइन-अप: शुभमन या यशस्वी?

टी-20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह तो पक्की है। अब बाकी बल्लेबाजों के लिए 4–6 स्लॉट बचे हैं।

  • दावेदारों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और रियान पराग शामिल हैं।

  • IPL में धाक जमाने वाले शुभमन और यशस्वी को पिछली इंग्लैंड सीरीज में नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार उनके नामों पर जोर है।

  • तिलक और अभिषेक फिलहाल रैंकिंग के टॉप-2 भारतीय टी-20 बल्लेबाज हैं, लिहाजा उनका सेलेक्शन लगभग तय है।

  • पराग और रिंकू में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है।


2. विकेटकीपिंग स्लॉट: सैमसन की दावेदारी सबसे मजबूत

  • पिछले एक साल में 3 टी-20 शतक ठोकने वाले संजू सैमसन पहली पसंद हैं।

  • ऋषभ पंत चोटिल होने से बाहर हैं, इसलिए उनके ऑप्शन में ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सामने आते हैं।

  • पिछली सीरीज को देखते हुए जुरेल को बढ़त मिल सकती है।

  • ईशान किशन और केएल राहुल भी रेस में हैं, लेकिन दोनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। ऐसे में उन्हें मौका तभी मिलेगा जब किसी ओपनर या सैमसन को बाहर होना पड़े।


3. ऑलराउंडर्स: हार्दिक और अक्षर का दबदबा

टीम इंडिया के पास इस बार ऑलराउंडर्स की भरमार है।

  • हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी — ये पांचों नाम चर्चा में हैं।

  • कोच गौतम गंभीर की सोच साफ है कि हर फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स को तवज्जो दी जाए।

  • संभावना है कि सभी पांचों को टीम में रखा जाए, हालांकि जरूरत पड़ी तो सुंदर या रेड्डी में से किसी को बाहर किया जा सकता है।


4. गेंदबाज: बुमराह की वापसी और स्पिन का संतुलन

  • तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

  • शमी भले ही फिट हों, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनका खेलना मुश्किल है।

  • सिराज को आराम मिलने की संभावना है, जबकि हर्षित और प्रसिद्ध ने IPL में दमदार प्रदर्शन किया है।

  • स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर और सुंदर (ऑलराउंडर्स) पहले से मौजूद हैं। इनके अलावा कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती में से दो को चुना जा सकता है।


5. उपकप्तानी: अक्षर vs शुभमन

टीम की उपकप्तानी को लेकर सबसे बड़ा पेंच है।

  • जिम्बाब्वे और श्रीलंका सीरीज में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया था।

  • इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल को जिम्मेदारी दी गई।

  • अब सवाल यह है कि एशिया कप में सूर्या के डिप्टी कौन होंगे? शुभमन, जो टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनेंगे, या फिर अक्षर, जिनके पास हालिया अनुभव है।


संभावित 17 सदस्यीय भारतीय टीम (एशिया कप 2025)

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  2. संजू सैमसन (विकेटकीपर)

  3. अभिषेक शर्मा

  4. तिलक वर्मा

  5. शुभमन गिल

  6. ध्रुव जुरेल / जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  7. रियान पराग

  8. शिवम दुबे

  9. हार्दिक पंड्या

  10. अक्षर पटेल

  11. नीतीश कुमार रेड्डी

  12. कुलदीप यादव

  13. वरुण चक्रवर्ती

  14. अर्शदीप सिंह

  15. हर्षित राणा

  16. प्रसिद्ध कृष्णा

  17. जसप्रीत बुमराह


कुल मिलाकर, इस बार सेलेक्टर्स को बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा सिरदर्द उपकप्तानी और विकेटकीपर स्लॉट को लेकर होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *