टेकऑफ से पहले कोच्चि एयरपोर्ट पर एअर इंडिया फ्लाइट में खराबी, दिल्ली की उड़ान रद्द

Spread the love

केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोमवार रात एअर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत सामने आई। विमान के टेकऑफ से ठीक पहले पायलटों ने गड़बड़ी महसूस की और सुरक्षा नियमों के तहत उड़ान रोक दी। इसके बाद फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।

CIAL का बयान
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि टेक्निकल इश्यू के कारण एयरलाइन ने फ्लाइट रद्द की। एयर इंडिया की ओर से भी पुष्टि की गई कि AI504 नंबर की फ्लाइट को उड़ान के दौरान आई खराबी के चलते रोक दिया गया और विमान को बे में वापस ले जाकर जांच के लिए भेजा गया।

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा
फ्लाइटरडार24 के मुताबिक यह यात्रा एयरबस A321 से होनी थी। एयर इंडिया अब दूसरे एयरक्राफ्ट से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है।

सांसद भी थे सवार
इस विमान में एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी मौजूद थे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि टेकऑफ के वक्त ऐसा लगा जैसे प्लेन रनवे पर फिसल गया हो। उन्होंने रनवे की एक तस्वीर भी शेयर की। फ्लाइट में कुल कितने यात्री थे, यह जानकारी सामने नहीं आई है।

हाल में कई बार फ्लाइट कैंसिल

  • शनिवार को मिलान-दिल्ली फ्लाइट रद्द: पुशबैक के दौरान खराबी आई और बाद में क्रू ड्यूटी टाइम पूरा हो जाने से उड़ान रद्द कर दी गई।

  • 3 अगस्त को दो फ्लाइट कैंसिल: सिंगापुर-चेन्नई और भुवनेश्वर-दिल्ली फ्लाइट टेकऑफ से पहले तकनीकी खामी के कारण रोकी गईं। भुवनेश्वर वाली फ्लाइट में तो केबिन का तापमान असामान्य रूप से बढ़ गया था।

अहमदाबाद क्रैश के बाद बढ़ी सख्ती

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787-8 फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 270 लोगों की जान चली गई। इसके बाद से एअर इंडिया लगातार निगरानी और जांच के घेरे में है।

DGCA ऑडिट में 100 खामियां उजागर

DGCA के हालिया ऑडिट में एअर इंडिया की फ्लाइट ऑपरेशन, क्रू ट्रेनिंग और सुरक्षा नियमों से जुड़ी लगभग 100 गड़बड़ियां मिलीं। इनमें 7 को “लेवल-1”, यानी गंभीर जोखिम माना गया। इन्हें तुरंत सुधारने का आदेश दिया गया है। बाकी मुद्दों को अगस्त के अंत तक ठीक करने को कहा गया है।

एअर इंडिया ने माना है कि समस्याएं हैं और समयसीमा के भीतर DGCA को अपना जवाब सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *