अटल बिहारी वाजपेई जी को किया सद्भावना मंच सदस्यों ने नमन

Spread the love
खंडवा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, हम सब के आदर्श, साथ-साथ कवि, लेखक, चिंतक, विचारक और प्रखर वक्ता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई आज ही के दिन देवलोक गमन कर गए थे। लेकिन उनके आदर्श और बताए हुए रास्ते और राजनीतिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के साथ-साथ देश और देश सेवा के लिए दिए गए विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उक्त बात सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने मालीकुंआ स्थित मंच कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित मंच सदस्यों से कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि स्वर्गीय श्री वाजपेई जी उस समय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के बीच खड़े होकर के अपनी विचारधारा और देश के प्रति विपक्ष की क्या भूमिका होती है, उन बातों को निर्भय होकर बेबाक तरीके से संसद से लेकर सड़क तक रखा करते थे। उनकी सभाओं में लाखों लोगों की भीड़ उन्हें सुनने के लिए खड़ी रहती थी यह ख्याति अटल जी ने हासिल की थी। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे, गणेश भावसार, सुनील सोमानी, राजेश खांडे, अशोक जैन, कैलाश शर्मा, अशोक पारवानी, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, कमल नागपाल, योगेश गुजराती, महेश मुलचंदानी, जितेन्द्र, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि ने श्री वाजपेई जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *