सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब शुरू होने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। इस बार घर में 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स एंट्री लेने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनेंगे—
✅ Confirmed Contestants
-
गौरव खन्ना – ‘अनुपमा’ फेम और Celebrity MasterChef India विजेता, इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं।
-
आशनूर कौर – टीवी की चाइल्ड आर्टिस्ट, पहली बार रियलिटी शो में दिखाई देंगी। परिवार ने शर्त रखी है कि उन्हें निगेटिव शेड में नहीं दिखाया जाए।
-
आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर – सोशल मीडिया कपल, जिनकी रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हाल ही में चर्चा थी।
-
बसीर अली – मॉडल-इन्फ्लुएंसर, हालांकि उनका नाम अभी आंशिक रूप से कन्फर्म है।
-
अभिनव बजाज, हुनर हाले, शफाक नाज़ – टीवी व वेब के पॉपुलर चेहरे।
-
पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग – गेमिंग कम्युनिटी की फेमस क्रिएटर।
-
ज़ीशान क़ादरी – राइटर-एक्टर, गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहचान बनाने वाले।
-
श्रीराम चंद्रा – सिंगर और इंडियन आइडल 5 विजेता।
-
निधि शाह – अनुपमा और कार्तिक पूर्णिमा फेम टीवी एक्ट्रेस।
-
अरबाज़ पटेल – मॉडल और फिटनेस फ्रीक।
-
किराक खाला – कंटेंट क्रिएटर।
-
रैप डुओ सीधे मौत – इंडी हिप-हॉप जोड़ी।
-
अतुल किशन – सोशल एक्टिविस्ट।
-
अली काशिफ खान – एडवोकेट और सोशल मीडिया पर्सनालिटी।
️ वोटिंग से होगा एक और कंटेस्टेंट का चयन
-
यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा में से एक को घर में एंट्री मिलेगी।
-
इसके लिए JioCinema/Hotstar पर वोटिंग ओपन की गई है।
शो का टेलीकास्ट
-
JioCinema/Hotstar पर रात 9 बजे
-
Colors TV पर रात 10:30 बजे
इस बार बिग बॉस हाउस में टीवी स्टार्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और रैप आर्टिस्ट्स का मिक्स देखने को मिलेगा। यानी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी का तड़का पूरा पावर-पैक होने वाला है।