बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हिंसक हो गया। इस दौरान 9वीं के तीन छात्रों ने 12वीं के स्टूडेंट आवेश मिर्जा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त को भी चोट लगी।
क्या है मामला?
-
पुरानी रंजिश के चलते 9वीं के छात्रों ने आवेश को क्लास में बुलाकर गाली-गलौज की।
-
विरोध करने पर छात्रों ने मिलकर उसकी पिटाई की।
-
विवाद बढ़ने पर एक नाबालिग ने धारदार वस्तु (पहले चाकू कहा गया, बाद में पुलिस ने नेल कटर बताया) से वार कर दिया।
-
बीच-बचाव में आए दोस्त पर भी हमला किया गया।
अस्पताल और FIR
-
दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, बाद में परिजन उन्हें लेकर सीधे तारबाहर थाना पहुंचे।
-
पुलिस ने 9वीं के तीन नाबालिगों पर JJ Act के तहत केस दर्ज किया।
सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि
-
बच्चों को सुरक्षित माहौल देने की जिम्मेदारी स्कूल की है।
-
लगातार बढ़ती चाकूबाजी/हिंसक वारदातों से अब माता-पिता डरे और चिंतित हैं।
पुलिस का बयान
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया—
“यह हमला चाकू से नहीं बल्कि नेल कटर से किया गया है। तीनों नाबालिगों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।”
इस वारदात ने एक बार फिर स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।