छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पड़ोसी दंपती ने मिलकर अपनी ही महिला पड़ोसी की हत्या और दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपियों ने पहले गमछे से गला घोंटा, फिर महिला को मृत समझकर उसके साथ अमानवीय हरकत की।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी लखमा कुंजाम (39) और उसकी पत्नी कुमे कुंजाम (35) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना किरंदुल थाना क्षेत्र की है।
कैसे रची गई साजिश?
-
पीड़िता के पति की मौत हो चुकी थी और उसे बंटवारे में जमीन मिली थी।
-
पड़ोसी लखमा न केवल उस पर एकतरफा प्यार करता था, बल्कि उसकी जमीन भी हड़पना चाहता था।
-
महिला ने अपनी जमीन किसी और को खेती के लिए दे दी, जिससे आरोपी दंपती नाराज हो गए।
इसी नाराजगी और लालच में उन्होंने वारदात की योजना बनाई।
घटना की रात
9 अगस्त 2025 की रात महिला घर पर अकेली सो रही थी। तभी लखमा और उसकी पत्नी ने गमछे से उसका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। जब वह मरी नहीं तो आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर टूथपेस्ट डाल दिया। उसे मृत मानकर भाग खड़े हुए।
लेकिन महिला की सांसें चल रही थीं। सुबह अर्धनग्न हालत में पड़ी देख गांव में हलचल मच गई।
पुलिस जांच में खुला सच
पहले तो आरोपियों ने पुलिस को खुद सूचना दी और मामले को छुपाने की कोशिश की। लेकिन जब पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदले, तो पुलिस को शक हुआ।
सख्ती से पूछताछ पर उन्होंने वारदात की बात कबूल कर ली।
गिरफ्तारी और जेल
19 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता अभी अस्पताल में भर्ती है और इलाज जारी है।
यह मामला सिर्फ जमीन के लालच का नहीं, बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। एकतरफा प्यार, स्वार्थ और हवस ने मिलकर महिला की जिंदगी खतरे में डाल दी।