Ajinkya Rahane: कप्तानी छोड़कर नए सफर की ओर बढ़े रहाणे, बोले- अब वक्त है आगे बढ़ने का

Spread the love

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट के नए सीज़न से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। गुरुवार को एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।

रहाणे ने लिखा, “मुंबई की कप्तानी करना और टीम को चैंपियनशिप दिलाना मेरे करियर के सबसे यादगार पलों में से एक रहा। लेकिन अब मेरा मानना है कि एक नए कप्तान को मौका देने का सही समय है, इसलिए मैंने इस जिम्मेदारी को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरी तरह से खिलाड़ी के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं और मुंबई क्रिकेट संघ के साथ अपनी यात्रा को जारी रखते हुए और ट्रॉफियां जीतना चाहता हूं। इस सीज़न का मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

गौरतलब है कि रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी जीतकर नौ साल का सूखा खत्म किया था। हालांकि पिछले दो वर्षों में उनका लाल गेंद (रेड बॉल) क्रिकेट प्रदर्शन खास नहीं रहा। 27 पारियों में उन्होंने 467 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था। छोटे प्रारूपों में उनका बल्ला ज्यादा चला। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2023) में वे सबसे ज्यादा 469 रन बनाकर “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” बने और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली मुंबई को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया।

मुंबई ने 2024-25 में ईरानी ट्रॉफी भी अपने नाम की। वहीं आईपीएल 2025 में रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने। 14 पारियों में उन्होंने 390 रन ठोके, 147.27 की स्ट्राइक रेट के साथ टीम के सबसे बड़े रन-स्कोरर रहे। हालांकि टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह केवल 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर रही।

रहाणे ने हाल ही में कहा था कि उनमें अब भी क्रिकेट खेलने का वही जुनून और भूख बाकी है। यहां तक कि इंग्लैंड की छुट्टियों में भी उन्होंने ट्रेनर और क्रिकेट गियर अपने साथ रखकर अगले सीज़न की तैयारी जारी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *