भूमिका चावला: ‘तेरे नाम’ से स्टारडम, मगर गलतियों और अफवाहों ने बिगाड़ा करियर का सफर

Spread the love

फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान की मासूम प्रेमिका निर्जरा बनीं भूमिका चावला आज भी दर्शकों के दिलों में उसी किरदार की वजह से जानी जाती हैं। 21 अगस्त 1978 को दिल्ली में जन्मीं भूमिका का सफर टीवी विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो से शुरू हुआ, लेकिन उनका असली मुकाम हिंदी और साउथ की फिल्मों में रहा।

शुरुआती सफर और साउथ में पहचान

एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली भूमिका ने एड फिल्मों और छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत की। अदनान सामी के गाने ‘माहिया’ में उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
2000 में तेलुगु फिल्म ‘युवकुडु’ से फिल्मों में डेब्यू किया और ‘खुशी’ (2001) ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद ‘ओक्काडु’ और ‘सिंहद्री’ जैसी फिल्मों से वे साउथ की टॉप हीरोइनों में शामिल हो गईं। तमिल सिनेमा में विजय के साथ ‘बद्री’ (2001) ने उनकी पहचान मजबूत की।

बॉलीवुड में एंट्री और ‘तेरे नाम’ की सफलता

2003 में ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई और सलमान-भूमिका की जोड़ी ने तहलका मचा दिया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और उन्हें जी सिने अवॉर्ड्स का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘सिलसिले’ और ‘दिल जो भी कहे’ जैसी फिल्मों में काम किया।

लेकिन करियर के बीच कई झटके लगे। ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘जब वी मेट’ जैसी बड़ी फिल्मों से वे रिप्लेस हो गईं। खासकर ‘जब वी मेट’ से बाहर होना उनके लिए सबसे तकलीफदेह रहा।

चुनिंदा काम और यादगार किरदार

2016 में ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्होंने धोनी की बहन का रोल निभाया और एक बार फिर सुर्खियों में आईं। इसके बाद ‘सीटीमार’, ‘ऑपरेशन रोमियो’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नज़र आईं, जहां उन्होंने पूजा हेगड़े की भाभी का किरदार किया।

निजी जीवन और विवाद

भूमिका ने योग गुरु भारत ठाकुर से 2007 में शादी की और एक बेटे की मां बनीं। लेकिन 2011 में तलाक की अफवाहों ने उन्हें काफी परेशान किया। उन्होंने इसे झूठा बताते हुए कहा था कि सिर्फ पति के बिना किसी इवेंट में जाने का मतलब रिश्ते में दरार नहीं होता।

मिस हुए मौके और अफसोस

संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी उन्हें कास्ट करने की तैयारी हुई थी। यहां तक कि स्क्रीन टेस्ट और फोटोशूट भी हो गए थे, लेकिन प्रोजेक्ट अटक गया और सालों बाद फिल्म दीपिका-रणवीर-प्रियंका के साथ बनी।

यश चोपड़ा भी मानते थे कि अगर भूमिका शादी न करतीं तो वे “नई माधुरी दीक्षित” बन सकती थीं।

हाल के प्रोजेक्ट्स

2024 में उनकी फिल्म ‘नाम – द मिसिंग आइडेंटिटी’ रिलीज हुई, जिसमें वे अजय देवगन के साथ दिखीं। यह फिल्म 20 साल पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन प्रोडक्शन की समस्याओं के चलते अटकी रही थी। इसके अलावा तमिल फिल्म ‘स्कूल’ में उन्होंने अंबरासी का रोल निभाया।

संक्षेप में – भूमिका चावला का करियर शानदार शुरुआत के बावजूद लगातार रुकावटों, गलत फैसलों और अफवाहों से प्रभावित रहा। ‘तेरे नाम’ और ‘धोनी’ जैसी फिल्मों में उनके रोल आज भी यादगार हैं, लेकिन कई बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ से निकलने के कारण उनका फिल्मी सफर अधूरा सा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *