नवरात्रि पर यात्रियों को तोहफा: इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन के 5 फेरे, 24 ट्रेनें कैंसिल

Spread the love

नवरात्रि और दशहरे पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इटवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कुल 5 फेरे लगाएगी, जिससे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

दूसरी ओर, रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन पर चौथी रेल लाइन और विद्युतीकरण के काम के चलते 23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनों को रद्द और कुछ को बदले रूट पर चलाने का फैसला लिया है।


पूजा स्पेशल का शेड्यूल

08865 इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल

  • 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी

  • शाम 5:10 बजे इतवारी से रवाना

  • दूसरे दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी

08866 शालीमार-इतवारी पूजा स्पेशल

  • 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी

  • दोपहर 3:35 बजे शालीमार से रवाना

  • दूसरे दिन शाम 6 बजे इतवारी पहुंचेगी

ट्रेन कुल 17 बड़े स्टेशनों से गुजरेगी – गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, टाटानगर, खड़गपुर समेत कई स्टेशन।

18 कोच – 5 जनरल, 8 स्लीपर, 2 AC-3, 1 AC-2, 2 SLRD।


❌ कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?

23 से 27 अगस्त तक: कुल 24 ट्रेनें कैंसिल
3 ट्रेनें आधे रास्ते पर ही लौटेंगी
2 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

बदले रूट:

  • 23 अगस्त: हावड़ा-पुणे दूरंतो झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर।

  • 25 अगस्त: पुणे-हावड़ा दूरंतो रायपुर-टिटलागढ़ होकर।

शॉर्ट टर्मिनेशन:

  • गोंडवाना एक्सप्रेस 23, 25, 26 अगस्त को बिलासपुर पर ही खत्म होगी।

  • 25, 27, 28 अगस्त को रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना बिलासपुर से ही शुरू होगी।


️ रद्दीकरण की वजह

रेलवे बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन पर तेजी से

  • चौथी लाइन प्रोजेक्ट

  • विद्युतीकरण
    का काम कर रहा है।
    150 किमी से ज्यादा लाइन तैयार हो चुकी है। काम पूरा होते ही इस रूट पर ट्रेन संचालन और तेज़ व सुविधाजनक होगा।


️ फेस्टिवल रश की तस्वीर

  • नवरात्रि से पहले ही वेटिंग लिस्ट 250-300 तक पहुंच गई।

  • महाराष्ट्र और ओडिशा रूट पर टिकट मिलना मुश्किल।

  • इसी वजह से यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल का ऐलान।


सार: एक तरफ यात्रियों को फेस्टिव सीजन में राहत देने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का तोहफा, दूसरी तरफ रद्द और शॉर्ट-टर्मिनेटेड ट्रेनों की वजह से थोड़ी असुविधा। लेकिन काम पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाले रूट्स और ज्यादा स्मूद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *