गणपति बप्पा की धूम: सलमान-सोनाक्षी के ठुमके, गोविंदा-सुनीता ने मुस्कान के साथ दी विदाई

Spread the love

देशभर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है, और बॉलीवुड सितारों का उत्साह भी किसी से कम नहीं! गणपति विसर्जन के मौके पर सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के घर विराजे बप्पा को विदाई देने पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाईजान ने अपने परिवार के साथ जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान की एनर्जी और उनका फैंस से भरा प्यार खूब छा गया।


सलमान-सोनाक्षी का डांस वायरल

गुरुवार रात अर्पिता खान शर्मा के घर से बप्पा की विदाई के दौरान सलमान खान पूरी तरह जश्न के मूड में नजर आए। उनके साथ भतीजे अरहान, निर्वान और प्यारे अहिल भी दिखाई दिए। इस मौके पर सलमान की ‘दबंग’ को-स्टार सोनाक्षी सिन्हा अपने पति ज़हीर इकबाल के साथ ठुमके लगाते दिखीं।
एक वीडियो में सलमान अपने भतीजे अहिल को प्यार से डांस फ्लोर पर खींच लाते हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आया। ढोल की थाप पर सलमान का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।


गोविंदा-सुनीता का साथ देख फैंस खुश

इसी बीच, बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने भी गणपति विसर्जन में भाग लिया। हाल ही में आई तलाक की अफवाहों के बीच दोनों को साथ मुस्कुराते और बप्पा को विदाई देते देख फैंस को राहत मिली।
एक वीडियो में उनका बेटा यशवर्धन आहूजा गणेश प्रतिमा लेकर कार में बैठते नजर आया, जबकि गोविंदा-सुनीता बाहर खड़े होकर भगवान गणेश के दर्शन करते दिखे। गोविंदा ने सफेद पारंपरिक परिधान पहना था, वहीं सुनीता लाल-सफेद ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।


फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी सेलेब्स की फैमिली बॉन्डिंग

इन वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। सलमान का मस्तीभरा अंदाज और गोविंदा-सुनीता की खुशियां फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड में गणपति बप्पा का स्वागत और विदाई धूमधाम, प्यार और पारिवारिक बंधन के साथ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *