BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग जोड़ी सेमीफाइनल में, मलेशियाई चैंपियंस को हराकर दूसरा मेडल पक्का

Spread the love

भारतीय बैडमिंटन स्टार्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस में चल रही BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की शीर्ष जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक को सीधे गेम्स में 21-12, 21-19 से मात दी।


ओलिंपिक हार का बदला और दूसरा वर्ल्ड मेडल पक्का

  • इस जीत से भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 क्वार्टरफाइनल में मिली हार का बदला लिया।

  • सात्विक-चिराग ने दूसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल भी सुनिश्चित कर लिया।

  • इससे पहले उन्होंने टोक्यो 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था।

  • खास बात यह है कि तब सेमीफाइनल में उन्हें यही मलेशियाई जोड़ी हराकर बाहर कर चुकी थी।

  • इस जीत से भारत की 2011 से हर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने की परंपरा भी कायम रही।


मैच का रोमांच: दमदार शुरुआत, दबाव में शानदार फिनिश

  • वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने पहला गेम लंबी और फ्लैट रैलियों के दम पर 11-6 की बढ़त से शुरू किया और इसे आसानी से 21-12 से जीत लिया।

  • दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की कोशिश की।

  • भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए उन्हें बैक कोर्ट पर धकेला, जबकि सोह वुई यिक कई बार बैकहैंड पर नेट में फंसे

  • स्कोर 17-11 से आगे होने के बाद मलेशियाई जोड़ी ने मैच को 19-19 पर बराबर कर लिया, लेकिन सात्विक-चिराग ने दबाव में शानदार खेल दिखाकर गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।

  • यह जीत उनके लिए बेहद खास है क्योंकि 15 मुकाबलों में यह मलेशियाई जोड़ी पर सिर्फ चौथी जीत थी।


सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी से भिड़ंत

अब भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला चीन के ली यियु और बो यांग चेन से होगा, जो वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।


क्यों है यह जीत खास?

  • ओलिंपिक क्वार्टरफाइनल हार का बदला

  • लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल पक्का।

  • मलेशियाई चैंपियंस पर बड़ी जीत

  • भारत का बैडमिंटन में ग्लोबल दबदबा कायम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *