छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में हिंसा का दौर थम नहीं रहा। गुरुवार रात नक्सलियों ने एक 27 वर्षीय युवक का अपहरण कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के मनकेली पटेलपारा गांव में हुई।
अपहरण के बाद की गई हत्या
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम सुरेश कोरसा था। देर रात नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर उसे उसके घर से अगवा कर ले गए और बाद में उसकी हत्या कर दी। हत्या के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।
हाल में हुई अन्य वारदातें
यह घटना जिले में तीन दिन के भीतर हुई तीसरी हत्या है। इससे पहले बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों ने शिक्षादूत लक्ष्मण बाडसे को निशाना बनाया था। उन्हें उनके घर से खींचकर ले जाया गया और धारदार हथियार से मार दिया गया।
नक्सलियों ने उन पर पुलिस को सूचना देने (मुखबिरी) का शक जताया था।
इस साल नौ शिक्षादूतों को बनाया निशाना
साल 2025 में नक्सलियों ने अब तक नौ शिक्षादूतों की हत्या की है। ये घटनाएं इलाके में काम कर रहे शिक्षा कर्मियों और ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रही हैं।