गुजरात की फार्मा कंपनी अमांता हेल्थकेयर के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 1 सितंबर को ओपन होते ही महज डेढ़ घंटे में यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू से 126 करोड़ रुपये जुटाने का है।
IPO को मिला रिकॉर्ड रिस्पॉन्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 70 लाख शेयरों के मुकाबले 88.2 लाख शेयरों की बोली लग चुकी थी।
-
रिटेल निवेशक: 2 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन
-
NII निवेशक: अपने कोटे तक बोली पूरी
-
QIB निवेशक: अभी बड़ी बोली का इंतजार
प्राइस बैंड और लिस्टिंग डिटेल्स
-
प्राइस बैंड: ₹120-₹126 प्रति शेयर
-
लॉट साइज: 119 शेयर (₹14,994 का निवेश)
-
बोली की तारीखें: 1 से 3 सितंबर
-
अलॉटमेंट: 4 सितंबर
-
लिस्टिंग: 8 सितंबर (BSE और NSE पर)
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का हाल
लिस्टिंग से पहले ही शेयरों की कीमतों में तेज़ी देखने को मिल रही है।
-
InvestorGen: ₹154 प्रति शेयर (22% प्रीमियम)
-
IPO Watch: 23% प्रीमियम तक पहुंचा
यह संकेत है कि निवेशकों की रुचि बेहद मजबूत है।
पहले ही जुटाए 37.8 करोड़ रुपये
IPO ओपन होने से पहले कंपनी ने 29 अगस्त को 6 संस्थागत निवेशकों से 37.8 करोड़ रुपये जुटाए।
-
सबसे बड़ा निवेश: बंधन म्यूचुअल फंड (7.93 लाख शेयर)
जुटाई रकम कहां होगी इस्तेमाल?
कंपनी IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल इन प्रोजेक्ट्स पर करेगी:
-
₹70 करोड़: स्टेरीपॉट की नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन
-
₹30.13 करोड़: छोटे पैमाने के पैरेंट्रल (SVP) प्लांट के लिए
-
बाकी राशि कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च होगी।
कंपनी की वैल्यूएशन और बिजनेस
अमांता हेल्थकेयर की वैल्यूएशन करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कंपनी पैरेंट्रल प्रोडक्ट्स (IV फ्लूइड्स और इंजेक्टेबल्स) बनाने में विशेषज्ञ है और IPO के जरिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।