कांग्रेस की बैठक में भिड़े जिलाध्यक्ष: रविन्द्र चौबे के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन पर दिए अपने बयान पर जमकर घिर गए हैं। हाल के वर्षों में शायद यह पहला मौका है. है, जब पार्टी की राजनीति में वरिष्ठ नेता इस प्रकार उलझे हैं। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के पिछले दिनों नेतृत्व को लेकर दिए गए बयान के मामले को अनुशासनहीनता के दायरे में लेते हुए कार्रवाई की अनुसंशा कर दी गई है।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सकलेन कामदार ने यह प्रस्ताव रखा। उन्होंने श्री चौबे के बयान को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रदेश कार्यकारणी ने स्वीकृति दी है। राजीव भवन में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर जिलाध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक शुरू होते ही जगदलपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के बयान का जिक्र किया।

भूपेश को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए – चौबे
पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा था कि, भूपेश को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। मौर्य ने चौबे के बयान को अनुशासनहीनता बता दिया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस पर दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर पिल पड़े। उन्होंने मौर्य से पूछ लिया कि श्री चौबे के बयान में गलत क्या है? जब भी किसी के कार्यक्रम में जाते हैं, तो स्वाभाविक तौर पर उनकी तारीफ की जाती है। भूपेश बघेल, बड़े नेता हैं और श्री चौबे ने उनकी तारीफ की थी। दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले जन्मदिन कार्यक्रम का वीडियो भाजपा ने जारी किया और उसी बात को हम लोग उठाकर भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि इस मामले में श्री चौबे का बयान भी आ चुका है।

9 को बिलासपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान
कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर 9 सितंबर को बिलासपुर में होने वाले बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 9 सितंबर को बिलासपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष को दी गई है। बैज ने कहा कि बरसात के बाद अक्टूबर से कांग्रेस संगठनात्मक काम, धरना-प्रदर्शन और यात्राओं को तेज गति से करेगी, ताकि सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा जा सके।

नशा कारोबार और बाढ़ आपदा पर भाजपा को घेरा
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। अवैध शराब, नकली होलोग्राम और ड्रग्स किसके संरक्षण में चल रहे हैं, इसकी जवाबदेही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की है। यदि सरकार नशा कारोबार को रोकने में नाकाम है, तो मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस पर आरोप लगाकर भाजपा अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती।

बस्तर में राहत दल भेजे जाएं – महंत
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बस्तर में बाढ़ को लेकर कहा, प्रभावित क्षेत्रों में विशेष राहत दल भेजे जाएं, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड से तत्काल मुआवजा और पुनर्वास सहायता दी जाए। फसल और मकान क्षति का पारदर्शी सर्वे कर आर्थिक मदद पहुंचाई जाए। स्वास्थ्य शिविर और मेडिकल टीम की भी तत्काल व्यवस्था हो, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।

उन्हें कमजोर न समझा जाए, वो जवाब दे सकते हैं – बैज
इस पूरे मामले में अंबिकापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने हस्तक्षेप कर चौबे के बयान का जिक्र किया, तो राकेश उन पर भी भड़क गए। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि उनका मुंह न खुलवाया जाए, किसने क्या कहा, ये सारी बातें कह सकते हैं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने हस्तक्षेप कर सबको शांत कराया और कहा कि सबके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चौबे के बयान का जिक तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा, उन्हें कमजोर न समझा आए, वो हर किसी का जवाब दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *