जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर गंभीर आरोप लगे हैं। सर्किट हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने दावा किया है कि मंत्री ने कमरे का ताला देर से खोलने पर पहले जूता उठाया, मां-बहन की गालियां दीं और फिर कॉलर पकड़कर थप्पड़ मार दिए।
पीड़ित खितेंद्र ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है – “20 साल से सर्किट हाउस में नौकरी कर रहा हूं, लेकिन ऐसा व्यवहार पहली बार सहना पड़ा। मैं मंत्री जी का नाश्ता बना रहा था, तभी पीएसओ बुलाने आया। कमरे में जाते ही मंत्री जी नाराज हो गए, जूता उठाया और गालियां देने लगे। फिर मुझे 2-3 थप्पड़ मारे। मैं लकवे का मरीज हूं, फिर भी बुरी तरह से पीटा गया।”
कांग्रेस का हमला – इस्तीफे की मांग
घटना सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा – “चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक है। यह उनके दंभ और अहंकार को दर्शाता है। केदार कश्यप ने अपने पिता, स्व. बलिराम कश्यप की छवि की भी परवाह नहीं की।”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर हमला बोला – “क्या सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ही मां हैं? बाकी सबकी मां नहीं? केदार कश्यप जैसे वरिष्ठ मंत्री ने कर्मचारी को मां-बहन की गालियां दीं और पीटा। भाजपा को उनका इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
फिलहाल मंत्री चुप, बीजेपी की प्रतिक्रिया बाकी
इस पूरे मामले पर न तो मंत्री केदार कश्यप और न ही भाजपा संगठन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। लेकिन कांग्रेस लगातार इस्तीफे की मांग कर रही है, जिससे मामला और गरमाता जा रहा है।